सहायक अभियंता पर बलात्कार का आरोप, पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज नही करने पर एसएचओ को किया सस्पेंड
टोंक. गंभीर मामलों में सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि का हवाला देकर जिले के घाड़ थाना प्रभारी ने बलात्कार (Rape) जैसे संगीन मामले में पर्दा ड़ालने का प्रयास किया है। मामले की शिकायत एच्च स्तर पनर हुई तो पुलिस अधीक्षक ने बलात्कार पिडि़ता (Rape victim) को आरोपी से साढ़े तीन लाख रुपयों का चेक दिलाने वाले घाड़ थानाधिकारी को निलम्बित (Suspended) कर दिया। मामला बत 29 जून का है।
मामले में पीडि़ता की ओर से घाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई नही की तो उसने राज्यपाल के समक्ष रिर्पोट पेश की । राज्यपाल के आदेश (Governor's orders) के बाद पीडि़ता ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी है। ये रिपोर्ट आने के बाद जिा पुलिस हरकत में आई ओर गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू ने घाड़ थाना प्रभारी गंगाराम ताखर को निलम्बित कर दिया। उसका मुख्यालय पुलिस लाईन (Police line) टोंक tonk रखा गया।...
फोटो - http://v.duta.us/KHbG7gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XBqdRgAA