video: राजमहल में गायों के साथ फिर किया हिंसा का प्रयास, जाग होने पर भागे समाजकंटक
|
Tonknews
राजमहल. ( Rajmahal village) कस्बे के बनास नदी ( Banas River) की ओर शुक्रवार देर रात को एक बार फिर कुछ बदमाशों ने गाय को मारने का प्रयास ( Attempt to kill cow) किया। जाग हो जाने पर बदमाश मौके से भाग गए। गाय मालिक सत्यनारायण प्रजापत सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गढ़ पैलेस के सामने रात आधा दर्जन गाय बैठी थी, तभी दो जने एक गाय को पास ही स्थित वैष्णव समाज के सीताराम मंदिर ( Temple) परिसर में ले गए, जहां गाय के पैर नल के पाइपों से बांध दिए।
वहीं गर्दन को रस्सी से पेड़ से बांध दी। इस दौरान मोहल्ले के एक युवक के जागने की भनक पर बदमाश मौके से फरार हो गए। तभी गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। जहां गाय के पैर प्लास्टिक के पाइप व सिर रस्सी से पेड़ से बंधा हुआ मिला।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/QduPSAAA