चढ़ रहे फूल और मेवा, घर-घर हो रही बप्पा की सेवा
चढ़ रहे फूल और मेवा, घर-घर हो रही बप्पा की सेवा
झांसी। महानगर में गणेश उत्सव का आयोजन पंडालों, मंदिरों के साथ ही घर - घर हो रहा है। लोग सपरिवार घरों में गौरी पुत्र गजानन की खासी आवभगत कर रहे हैं। बच्चे खासे उत्साहित हैं, जो सुबह, शाम और रात में बुद्धि विनायक की पूजा एवं सेवा में जुटे हैं।
महानगर में गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। संकट हर्ता गणेश जी की छोटी - बड़ी सभी प्रतिमाएं आकर्षक पंडालों एवं मंदिरों में विराजमान की गई हैं, जिनके दर्शनों के लिए लोगों का तांता देर रात तक लगा रहता है। इस दौरान कई सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं, जिनमें बच्चे एवं किशोर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर रहे हैं। इधर, गणेश उत्सव के अंतर्गत लगभग प्रत्येक हिंदू परिवारों में भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमाएं विराजमान की गईं हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-YiH9AAA