थाने में महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास
इटावा। पछायागांव थाना क्षेत्र के लखनपुरा में शुक्रवार को घर के आगे बनी दीवार तोड़ने की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिलाओं ने सुनवाई न होने पर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हंगामा और आत्मदाह की सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार व व दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसडीएम ने समझाकर महिलाओं को शांत कराया। तहसीलदार की ओर से दीवार तोड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लखनपुर गांव के विशाल सिंह ने मकान के सामने चहारदीवारी बनाई थी। आरोप है कि गांव के गजराज सिंह ने विशाल की गैरमौजूदगी में जेसीबी से दीवार तोड़वा दी। विशाल सिंह के घर की महिलाएं पछायागांव थाने पहुंच गईं। पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की तो महिलाओं ने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर लिया। ये देख पुलिस के हाथपांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lc_PowAA