प्रवेश को लेकर मऊगंज महाविद्यालय में भगदड़, तीन छात्राएं हुई बेहोश
रीवा. शासकीय महाविद्यालयों में पहले आओ-पहले पाओ की नीति के तहत प्रवेश दिया जा रहा है। शुक्रवार को टीआरएस, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय रीवा सहित अन्य सभी महाविद्यालयों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण कॉलेजों में व्यवस्था चरमरा गई थी। हालांकि कॉलेज प्रबंधन में पहले गेट बंद रखा था और लाइन से प्रवेश दिया गया।
इसके बाद भी कन्या महाविद्यालय और शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेजों में छात्र-छात्राओंं ने हंगामा किया। कन्या महाविद्यायल में पहले से ही पुलिस व्यवस्था की गई थी। जिससे स्थिति गंभीर नहीं होने पाई। सबसे बड़े टीआरएस कालेज में प्रवेश को लेकर मारामारी की स्थिति बनती है। इस बार उत्कृष्ट कालेजों में 60 प्रतिशत से अधिक के अंक वाले छात्रों को ही प्रवेश देने का प्रावधान सरकार की ओर से रखा गया है। जिससे बड़ी संख्या में छात्र यहां से लौट रहे हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/y1vc3gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2st7ngAA