रांची : पुलिस और पत्रकार का भी कट गया चालान
नये प्रावधान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती के साथ हो रहा जुर्माना
ट्रैफिक एसपी ने विभाग के जवान व एएसआइ को पकड़ा
रांची : मोटरयान (संशोधन) बिल लागू होने के बाद जुर्माने की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में तीन पुलिसकर्मी व एक महिला पत्रकार भी कार्रवाई की जद में आ गयी. प्लाजा चौक पर खुद ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने ट्रैफिक जवान राकेश कुमार को निर्धारित दर से दोगुना यानी 34 हजार रुपये का चालान कटवाया. जबकि, ट्रैफिक के एएसआइ परमेश्वर राय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए शो-कॉज किया गया है.
राकेश कुमार व परमेश्वर राय दोनों ही प्लाजा चौक ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात थे. गुरुवार रात प्लाजा चौक दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे. दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. बीच रास्ते में दोनों को ट्रैफिक एसपी ने खुद पकड़ा. ट्रैफिक जवान राकेश कुमार से ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण आदि का पेपर जांच के लिए मांगा गया, लेकिन वह कुछ नहीं दिखा सका. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी अनुज उरांव को चालान काटने का निर्देश दिया. ट्रैफिक एसपी ने जवान का ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन माह के लिए निलंबित किये जाने की अनुशंसा डीटीओ से की है....
फोटो - http://v.duta.us/mHOwnAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OplZTwAA