सिपाही के घर पर मचा कोहराम, मोहल्ले में छाया रहा मातम
सिपाही के घर पर मचा कोहराम, मोहल्ले में छाया रहा मातम
मथुरा में सड़क हादसे में हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के नवीपुर के रहने वाले कासगंज में तैनात सिपाही की मथुरा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। देरशाम को शव घर पर आया तो लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ।
शहर के मोहल्ला नवीपुर निवासी प्रतापसिंह पुत्र तोताराम जनपद कासगंज के थाना ढोलना में तैनात थे। यहां से उन्हें मथुरा राधाष्टमी के मेले में ड्यूटी के लिए भेजा गया था। इसी बीच सड़क हादसे में मथुरा में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मथुरा पहुंच गए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lr1uKwAA