[allahabad] - कुंभ से अयोध्या की डगर तलाशने आएंगे शाह, अखाड़ा परिषद समेत संतों से करेंगे मुलाकात
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर गरमाई सियासत के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को संतों के बीच होंगे। प्रयागराज आ रहे शाह अखाड़ा परिषद तथा अन्य प्रमुख संतों से मुलाकात करेंगे। एक दिन का उनका पूरा कार्यक्रम निजी और आध्यात्मिक बताया जा रहा है, लेकिन सियासी कुंभ में संतों संग उनकी हर डुबकी हिंदुत्व को एजेंडे को धार देने के लिए होगी। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि कुंभ क्षेत्र में विहिप की धर्म संसद में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुख्य मुद्दा रहा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में परिषद ने प्रस्ताव पारित कर भाजपा को छह महीने की मोहलत दी थी। वहीं इससे अलग शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भी अयोध्या कूच की घोषणा की है। संतों के अलग-अलग शिविर से भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लगातार बयान आए। लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह से संतों की अलग-अलग रणनीति से भाजपा की चिंता बढ़ गई है।...
फोटो - http://v.duta.us/r-OO6gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/X0dR-AAA