[bhopal] - कमलनाथ सरकार का थिंक टैंक बदलेगा ढर्रा, देगा नए आइडिया
भोपाल @हरीश दिवेकर की रिपोर्ट...
प्रदेश में परंपरागत ढर्रे पर चलने वाले सरकारी काम-काज को कॉरपोरेट स्टाइल में चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कमलनाथ सरकार थिंक टैंक का गठन करने जा रही है। यह सरकार को बताएगा कि उसकी कार्यशैली में कहां-क्या कमी है और इसे कैसे सुधार सकते हैं। यह थिंक टैंक गवर्नेंस कंसल्टिंग काउंसिल के नाम से गठित होगा। इसमें तीन रिटायर्ड मुख्य सचिव शामिल किए जा सकते हैं। इसमें आइआइएम और आइआइटी के डायरेक्टर और एक्सपर्ट को भी जोड़ा जाएगा।
इनसे सरकार की नीति और कानून को लेकर नियमित सुझाव लिए जाएंगे। इस परिषद के गठन के आदेश जल्द जारी होंगे। यह परिषद मौजूदा सिस्टम के समानांतर काम करेगा। सूत्रों का कहना है कि इस परिषद से सरकारी काम काज में तेजी आएगी।...
फोटो - http://v.duta.us/Vt1lOAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/i3MXjgAA