[bihar] - मीसा भारती के समर्थन में उतरे तेजप्रताप यादव, मांझी के साथ आज मनेर के लोगों से मांगेंगे वोट
लोकसभा चुनाव की सुगबुगुहाट के बीच बिहार में वोटों की राजनीति का खेल शुरू हो गया है. इस कड़ी में राजद नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव मंगलवार को पटना से सटे मनेर में रोड शो और सभा करने जा रहे हैं.
इस सभा के मदद से तेजप्रताप एक साथ दो निशाना साधेंगे यानि वो अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के लिए इलाके के लोगों से वोट मांगेगे तो दूसरी तरफ अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करेंगे. बदलाव यात्रा के तहत तेजप्रताप यादव आज मनेर पहुंचेंगे. तेजप्रताप यादव के साथ उनका काफिला भी होगा वहीं इस सभा में उनके साथ हम पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत आरजेडी के कई नेता भी रहेंगे....
फोटो - http://v.duta.us/BNKW_gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Bs6OSQAA