[dausa] - भगवान देवनारायण की निकाली शोभायात्रा
लालसोट. गुर्जर समाज की ओर से सोमवार को देवनारायण भगवान की जयन्ती समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान देवनारायण मन्दिर चांदसेन से देवनारायणजी की शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इसमें शामिल पुरुष श्रद्धालु जयघोष लगाते हुए एवं डीजे की धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। यात्रा में घोड़ी दौड़ एवं घोड़ी नृत्य आर्कषण का केन्द्र रहे। इस दौरान यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। इसके बाद समाज की सभा आयोजित हुई।
इसमें गुर्जर समाज तहसील अध्यक्ष सुमेरसिंह गुर्जर, मन्दिर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सुरज्ञान डोई, मन्दिर निर्माण अध्यक्ष जयराम खोहरा, पूर्व सरपंच चन्दन गुर्जर, रामजीलाल डोई, सुआलाल गुर्जर, बाबूलाल जमात, पप्पूलाल गुर्जर, किशनमुरारी, रामहेत गुर्जर, गुर्जर युवा तहसील अध्यक्ष कमल गुर्जर, हुकमसिंह डोई आदि ने समाज सुधार एवं शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।...
फोटो - http://v.duta.us/JFzGaAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VZxzpwAA