[jabalpur] - प्रदेश के 90 हजार वकील आज काम नहीं करेंगे
जबलपुर. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर प्रदेश के 90 हजार से अधिक अधिवक्ता मंगलवार को अदालतों में पैरवी करने नहीं जाएंगे। वकील केंद्रीय बजट में 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान होने के राशि न उपलब्ध कराने, वकीलों की हड़ताल रोकने के हाईकोर्ट द्वारा नियम बनाने के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं। इसके बाद वकील प्रशासनिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपेंगे। सोमवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष आदर्शमुनि त्रिवेदी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। बीसीआइ की एमपी स्टेट स्टीयरिंग कमेटी के संयोजक त्रिवेदी ने बताया कि वकीलों की मूलभूत मांगें पूरी न होने पर यह फैसला लिया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/IUnAXQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iVTPEQAA