[katni] - यहाँ छात्रों ने अधिकारी से कही ऐसी बात की बज उठी तालियां ...पढ़िए खबर
कटनी. यातायात के नियमों की जानकारी छात्रों को स्कूल के समय से होगी तो उससे वे वाहन चलाते समय दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे और अपने परिजनों को भी जागरुक कर पाएंगे। इसके लिए इस विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। यह बात पुलिस कंट्रोल रूम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों के शामिल छात्रों ने कहा। कार्यक्रम में एएसपी विवेक कुमार लाल मौजूद थे। उन्होंने छात्रों से सुरक्षा सप्ताह के दौरान मिली जानकारी और यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी लेते हुए सुझाव भी लिए। छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के सुझावों को शासन स्तर तक भेजने की बात भी एएसपी ने कही।...
फोटो - http://v.duta.us/6WBXFgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Uz-T3wAA