[muzaffarpur] - मुजफ्फरपुर : यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने चलायी थी गोली
मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड में पुलिस व अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ का मैजिस्टेरियल जांच रिपोर्ट एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार ने डीएम को सौंप दी है. इसमें बताया है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने गोली चलायी.
घटना के बारे कहा है कि अहियापुर थाना अंतर्गत बैरिया बस स्टैंड में एक फरवरी की दोपहर कुछ अपराधियों ने ट्रैवल्स एजेंट कुंदन सिंह की हत्या कर दी. घटना की जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलने के बाद बस स्टैंड में मौजूद यात्रियों एवं स्थानीय लोग अपराधी को पकड़ने के लिए चारों ओर से एकत्रित हो गये....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Y9ABAwAA