[ratlam] - खुश खबर: देश के इस रेल ट्रैक पर बिजली के इंजन से चलने वाली ट्रेन चलेगी पहली बार, रेलवे कर रही ये बड़ा काम
रतलाम. रेलवे इसी वर्ष रतलाम से बडऩगर के रास्ते लक्ष्मीबाई नगर होते हुए इंदौर जाने वाली रेल लाइन पर बिजली के इंजन से ट्रेन दौड़ाएगा। इसके लिए रेल लाइन का विद्युतिकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक इंदौर से लक्ष्मीनगर तक बिजलीकरण कार्य हुआ था, अब लक्ष्मीबाई नगर से फतेहाबाद तक अप लाइन में व रतलाम से पालिया तक डाउनलाइन में पोल व तार लगाने का कार्य हो गया है। आने वाले दिनों में इन पर बिजली के हाईटेंशन तार भी लग डाल दिए जाएंगे।
रतलाम-लक्ष्मीबाई नगर-इंदौर रेल लाइन पर विद्युतिकरण कार्य की मंजूरी रेलवे ने 2017 में दी थी। 15 फरवरी 2018 को इस रेल लाइन पर कार्य होने का आदेश टेंडर आदि होने के बाद दिया गया। 120 करोड़ रुपए की इस योजना में कार्य को पूरा करने का लक्ष्य अक्टूबर माह का रखा गया है, लेकिन जिस गति से कार्य चल रहा है, उससे ये माना जा रहा है कि आगामी चार से पांच माह में ये कार्य पूरा हो जाएगा।...
फोटो - http://v.duta.us/lxzxUwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sU2J_QAA