[uttar-pradesh] - अयोध्या: खड़े कंटेनर में घुसी कार, पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना कार के खड़े कंटेनर से भिड़ने के कारण हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग हरियाणा के रहने वाले थे.
घटना रौनाही इलाके के गोला ढाबा के पास की है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि कार में सवार पति-पत्नी और बेटा हरियाणा के पंचकूला से मऊ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार की पीछे से खड़े कंटेनर से टक्कर हो गई. घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई....
फोटो - http://v.duta.us/VK0u7gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ya6yYwAA